Search Latest Jobs

IBPS


Institute of Banking Personal (IBPS) के जरिये देशबर के 19 सरकारी Bank में कुल 19,243 पदों के लिए जॉब निकली है | ये भर्तियाँ Clerk के पदों पर की जाएँगी | सभी भर्तियाँ देश के 29 राज्य और 7 केंद्र प्रशासित राज्यों में होंगी |

संख्या की द्रष्टि से सबसे अधिक भर्तियाँ उतर प्रदेश में 2612 पदों पर और सबसे कम भर्तियाँ केंद्र प्रशासित राज्य दमन और दीव में की जाएँगी | इन पदों पर योग्य उमीदवारों के चयन के लिए IBPS कॉमन रिक्रूटमेंट प्रोसेस (CWE) क्लर्क 2016 भारती परीक्षा का आयोजन करेगा | परीक्षा ऑनलाइन (प्रारंभिक परीक्षा और मुख्या परीक्षा) होगी | ये भर्तियाँ 19 Banks के लिए है |

जरुरी योग्यता


मान्यता प्राप्त संसथान से किसी भी विषय में बेचलर डिग्री प्राप्त की हो या समकक्ष योग्यता हो | यह डिग्री 12 सितम्बर 2016 या उससे पहले का होना चाहिए |

कंप्यूटर पर काम की जानकरी होना अनिवार्य है | उमीदवार के पास कंप्यूटर ऑपरेशन में सर्टिफिकेट/डिप्लोमा/डिग्री प्राप्त हो | हाईस्कूल या उससे उपरी कक्षाओं में कंप्यूटर/इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में से कोई एक विषय के रूप में पढ़ा हो |

आयु सीमा


1 अगस्त 2016 को कम से कम 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष | उम्मीदवार का जन्म 2 अगस्त 1988 से पहले और 1 अगस्त 1996 (दोनों तिथियाँ शामिल होंगी) के बाद का नहीं होना चाहिए |

अधिकतम आयु सीमा में दिव्यांगो को दस वर्ष, एससी/एसटी वर उम्मीदवारों को 5 वर्ष और ओबीसी को 3 वर्ष की छूट प्राप्त होगी |


Selection Process


योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए IBPS ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन करेगी | ऑनलाइन परीक्षा 2 चरणों में संपन्न होगी | पहले चरण में प्राम्भिक परीक्षा और दुसरे चरण में मुख्या परीक्षा का आयोजन किया जायगा | प्राम्भिक परीक्षा में सफल रहे उम्मीदवारों को शोर्तलिस्ट कर मुख्या परीक्षा के लिए बुलाया जायगा |

ऑनलाइन परीक्षा (प्रारंभिक और मुख्या परीक्षा) में नेगेटिव मार्किंग भी है | प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंकों की कटोती की जाएगी |

इंग्लिश लैंग्वेज के प्रश्नों को छोड़कर सभी प्रश्न हिंदी और इंग्लिश दोनों ही भाषाओँ में होगी | अंतिम चयन सूची मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तय की जाएगी |

Important Dates


ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की लास्ट तारीख  - 12 सितम्बर 2016 है |
ऑनलाइन प्राम्भिक परीक्षा : 26 से 27 नवम्बर और 3 से 4 दसंबर 2016 है |
ऑनलाइन मुख्य परीक्षा की तिथि : 31 दिसंबर 2016 से 1 जनवरी 2017 है |

अधिक जानकारी के लिए यहाँ संपर्क करें |

फ़ोन : 0483-2733508
ई-मेल : recruitmentcell.kgb@keralagbank.com
Website : www.ibps.in

--------------

आपको ये जानकारी कैसी लगी आप मुझे कमेन्ट में बता सकते है | या फिर कुछ और जानकारी चाहते है तो वो भी बता सकते है | पढने के लिए धन्यवाद् !
रेलवे से खबर आ रही है कि Non-technical Power (NTPC) 2016 रेलवे के एग्जाम का रिजल्ट रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) अभी तक भी फाइनल नहीं किया गया है |

जल्दी से जल्दी घोषित किया जायगा


1. इंडियन रेलवे के प्रवक्ता अनिल कुमार सक्सेना ने कहाँ है कि जो खबर फैलाई गई थी कि RRB NTPC का रिजल्ट 10 जुलाई तक आ जायगा वो गलत है और हम अभी भी रिजल्ट को डिक्लेअर करने के लिए प्रोसेस कर रहे है, क्योंकि एग्जाम देने वाले स्टूडेंट बहुत बड़ी संख्या में थे तो समय ज्यादा लग रहा है |

2. रिजल्ट जितना जल्दी हो सकते डिक्लेअर कर दिया जायगा | रेलवे बोर्ड अभी भी बहुत तेज़ी से इसमें लगा हुआ है |

कोई तारिक नहीं


अलाहाबाद रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के सेक्रेट्री मेम्बर संजय कुमार बंसल ने कहा है कि हमने रिजल्ट के लिए कोई भी तारिक नहीं बताई है |

इस साल करीब 56 लाख विधार्थियों ने इस एग्जाम में भाग लिया था जो कि 18,252 पोस्ट्स के लिए हुआ था और इसमें टेक्निकल और नॉन टेक्निकल सभी तरह की पोस्ट्स थी |

आप  नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके रेलवे बोर्ड की साईट पर जा सकते है |

http://www.rrcb.gov.in/rrbs.html

Get Update by Email

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

Recent News

Get-Updates