Search Latest Jobs

राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा ( यूजी ) 2017 NEET - AIPMT




वर्ष 2016 में संशोधित भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम 1956 व दन्त चिकित्सक अधिनियम - 1948 के तहत बनाये गए नियमों के अनुसार व संसद के अधिनियमों से स्थापित संस्थानों AIIMS और JIPMER पंदुचेरी को छोड़ भारत भर में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत भारतीय चिकित्सा परिषद् / भारतीय दन्त परिषद् की स्वीकृति से चलाये जा रहे चिकित्सा / दन्त चिकित्सा महाविद्यालय में MBBS / BDS पाठ्यक्रमो में प्रवेश के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित NEET (UG) 2017 परीक्षा के लिए आवेदन पत्र आमंत्रिक किये जा रहे है |

रिक्तियों की निम्नलिखित श्रेणियां है 


1. आल इंडिया कोट्स सीट्स
2. स्टेट गवर्नमेंट कोट्स सीट्स
3. निजी चिकित्सा / दन्त चिकित्सा महाविद्यालय अथवा निजी / डीम्ड विश्विद्यालय में राज्य/प्रबंधन/अप्रवासी
    भारतीय कोटा सीटें
4. सेंट्रल पूल कोटा सीट्स



आधार नंबर कितना जरुरी है 


1. जम्मू कश्मीर, मेघालय और असम राज्यों को छोड़कर सभी भारतीय नागरिकों और भारत के सामान्य 
    निवासियों को नीट 2017 का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आधार नंबर की आवश्यकता होगी |

2. अनिवासी भारतियों के लिए एनईईटी (नीट) 2017 का आवेदन करने हेतु पासपोर्ट होना अनिवार्य है |


परीक्षा का तरीका


नीट की परीक्षा में केवल एक ही पेपर होगा जिसमे भोतिकी, रसायन और जीव विज्ञान से 180 ऑब्जेक्टिव टाइप्स प्रश्न होंगे (एक उत्तर सहित 4 विकल्प) | परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से लेकर 1 बजे तक होगा |


परीक्षा की तारीक 
 - 7 मई 2017 ( रविवार )

ऑनलाइन आवेदन करने की तारीक
-  31/01/2017 मंगलवार से 
-  01/03/2017 बुधवार तक 

पेमेंट करने की आखिरी तारीक
-  01/03/2017 बुधवार 

परीक्षा शुल्क

जनरल / ओबीसी के लिए  - 1400/-
SC / ST / PH - 750/-


आवेदन कैसे करें


1. उमीदवार केवल ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते है |

2. ऑनलाइन आवेदन केवल बोर्ड की वेबसाइट cbseneet.nic.in पर ही किया जा सकता है |

3. उमीदवार फी इस तरह से जमा करवा सकता है -

 A  किसी भी क्रेडिट /  डेबिट कार्ड से 
 B  नेट बैंकिंग या फिर UID के द्वारा 
 C  बाज़ार में उपलब्ध e वाल्लेट्स के द्वारा 





















website - www.cbseneet.nic.in
ज्यादा जानकारी के लिए आप इस लिंक पर डिटेल्स में देख सकते है 

यहाँ क्लिक करें ( आगे ऐसे ही नयी जानकारी पाने और नयी जॉब्स की जानकारी पाने के लिए ब्लॉग / साईट को subscribe करना ना भूलें |


Subscribe to सरकारी नौकरी by Email

0 comments:

Post a Comment

Get Update by Email

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

Recent News

Get-Updates